स्पोर्ट्स

सचिन ने खरीदी कबड्डी टीम

नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब कबड्डी टीम चेन्नई को खरीद लिया है. जो अब बाकि टीमों के साथ प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सत्र में जुड़ेगी. प्रो कबड्डी लीग में इस बार इस चार नई टीमें और जुडी है. जिनके नाम तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा है. इसका ऐलान लीग के प्रशासक और संयोजक मशाल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया ने कल कर दिया है.

ये भी पढ़ें : हैदराबाद को मिला झटका, प्ले ऑफ से पहले बाहर हुआ टीम का ये आर्म फास्ट बॉलर

बताते चले चेन्नई टीम को लाक्वेस्ट इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है जिसके मालिकों में तेंदुलकर और एन प्रसाद शामिल है. उनकी यह कबड्डी टीम अन्य तीन नई टीमों के साथ प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण का हिस्सा होगी. वही लीग के आयोजक, प्रशासक मशाल स्पोर्ट्स और स्टार इंडिया ने कल तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की चारों नई टीमों की घोषणा दी.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों को युवराज ने दी बधाई

बता दी आपको जेएसडब्ल्यू ग्रुप, अडानी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप ने भी टीमें खरीदी हैं. वही इस पर स्टार इंडिया के चेयरमैन और सीईओ उदय शंकर ने मीडिया से कहा , मुझे खुशी है कि भारत के कुछ बेहतरीन कारपोरेट हमारे मिशन कबड्डी से जुड़े हैं.

Related Articles

Back to top button