राज्यस्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो चमके

स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 51 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) और लेंडल सिमंस (47 रन, 34 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) की पारी से वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से मात दी.

इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-2 से बराबर कर ली. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस (47) और कप्तान कीरोन पोलार्ड की 25 गेंदों में खेली गई 51 रनों की तूफानी पारी से 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीका क्विंटन डिकॉक (60) की पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 146 रन ही बना सकी.

इसी बीच ड्वेन ब्रावो ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रिजा हेंड्रिक्स (2) क्रिस गेल के खिलाफ बड़े शॉट लगाने के चक्कर में स्टंप आउट हो गये. इसके बाद कप्तान बावुमा भी 7 रन बनाकर आउट हो गये.

क्विंटन डिकॉक ने एक छोर जरूर संभाले रखा, वो 60 रन की पारी खेलने के बाद डिकॉक ड्वेन ब्रावो की गेंद पर सिमंस को कैच देकर आउट हो गये. ब्रावो ने अपने चार ओवर में केवल 19 रन देते हुए 4 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ी ऑर्डर को धराशायी किया.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई वेस्टइंडीज को लेंडल सिमंस और एविन लुईस अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे. लुईस एनरिच नॉर्ट्जे की गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (5) और शिमरॉन हेटमायर (7) भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

हालांकि, अंतिम के ओवरों में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मोर्च संभाला और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 25 गेंदों में 51 रन बनाये और वो नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से शामसी ने 4 ओेवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके.

Related Articles

Back to top button