स्पोर्ट्स

‘सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से पहले सीढ़ियों से गिर गए थे डिविलियर्स’

कुछ दिनों पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता था. हाल ही में डिविलियर्स के दोस्त और उनके हमवतन तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एबी पर एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया है.

डेल स्टेन ने बताया कि वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के तुरंत पहले एबी डिविलियर्स ड्रेसिंग रूम के बाहर सीढ़ियों से गिर गए थे. बता दें कि 18 जनवरी 2015 को डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक वनडे मैच में 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड से पहले सीढ़ियों से गिर गए थे डिविलियर्स

स्टेन ने कहा, ‘जोहानिसबर्ग वनडे में 31 गेंदों में शतक लगाने से पहले डिविलियर्स ड्रेसिंग रूम के बाहर सीढ़ियों से नीचे गिर गए और मैंने लगभग अपने पहले कदम पर उनकी कमर के हिस्से देखा.’

स्टेन ने कहा, ‘मुझे याद है कि डिविलियर्स ने रसेल डोमिंगो (तब के दक्षिण अफ्रीकी कोच) से डेविड मिलर को उनकी जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का आग्रह किया था, क्योंकि डिविलियर्स को लगा कि मिलर गेंद को मैदान से बाहर भेजने की क्षमता रखते हैं. लेकिन कोच रसेल ने एबी को कहा, नहीं, तुम जाओ. वह अनिच्छुक था, लेकिन अंत में एबी ने कहा, ठीक है और फिर वह चेंजिंग रूम से बाहर की तरफ भाग गया.’

डिविलियर्स के तूफान के लिए डोमिंगो और मिलर दोषी

क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान स्टेन ने कहा, ‘वांडरर्स में जैसे ही आप चेंजिंग रूम से बाहर निकलते हैं तो वहां कुछ सीढ़ियां हैं. जैसे ही डिविलियर्स चेंजिंग रूम से बाहर की तरफ भागा तो वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया. यह दृश्य टीवी पर नहीं है. वह लगभग अपने चेहरे पर फ्लैट गिर गया था.’

स्टेन ने स्वीकार किया कि एबी की वह पारी उनकी पसंदीदा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उस विंक वनडे में डिविलियर्स ने सबसे तेज वनडे शतक लगाया और पहली ही गेंद से उन्होंने गेंदबाजों पर हमला शुरू कर दिया, तो वेस्टइंडीज को डिविलियर्स के उस रिकॉर्ड पारी के लिए रसेल डोमिंगो और डेविड मिलर को दोष देना चाहिए.’

डिविलियर्स के रिकॉर्ड

34 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 420 मैच खेले तथा 47 शतकों की मदद से 20,000 से अधिक रन बनाए हैं. 18 जनवरी 2015 को डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैच में 31 गेंदों में शतक जड़ दिया जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. डिविलियर्स ने 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में सिर्फ 64 गेंदों पर 150 रन बना दिए, जो वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज 150+ स्कोर है.

Related Articles

Back to top button