व्यापार

सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए और चांदी 60 रुपए चमकी

 
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
images (1)नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक फीकी पडऩे के बावजूद घरेलू स्तर पर त्यौहारी मांग मजबूत रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए बढ़कर 27,250 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 60 रुपए की बढ़त लेकर 37,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन और न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.6 फीसदी गिरकर 1176.06 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा भी 0.4 फीसदी उतरकर 1182.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमरीका में जारी मजबूत आंकड़ों को देखते हुए फेडरल रिजर्व के अगले सप्ताह होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ौतरी शुरू करने की उम्मीद में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में लौटी तेजी की बदौलत गुरुवार को साढ़े 3 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंची पीली धातु की कीमत में गिरावट आई है। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.3 फीसदी टूटकर 16.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

Related Articles

Back to top button