मनोरंजन

सस्पैंस थ्रिलर ‘पुष्पा आई हेट टियर्स’ की शूटिंग लगभग पूरी


मुम्बई :14 दिनों के शूटिंग कंपलीट होने के साथ ही फिल्म ‘पुष्पा आई हेट टियर्स’ लगभग पूरी हो चुकी है और अब केवल दो गाने फिल्माए जाने हैं। फिल्म एट 50 प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म सस्पैंस थ्रिलर है जिसे फ्यूचर स्टूडियो, डीएसपी चित्रनगरी और मढ आईलैंड में फिल्माया गया है। फिल्म के निर्माता हैं अमूल्य दास। लेखन और निर्देशन दिनकर कपूर का है। फिल्म में कृष्णा अभिषेक, जयराम कार्तिक, अर्जुन मुगल, अनुस्मृति सरकार, अनंग देसाई, प्रदीप काबरा, जिम्मी मूसा और अखिलेंद्र मिश्रा की अहम भूमिका है। पटकथा व संवाद लेखक हैं आदेश के अर्जुन।

Related Articles

Back to top button