सहवाग के भांजे को लड़कियां बुलाती हैं क्रिकेट का वरुण धवन
एजेन्सी/ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम बेशक जीत ना पाई हो, लेकिन टीम को एक भरोसेमंद बॉलर मिल गया है. फाइनल में मैच के हीरो रहे स्पिनर मयंक डागर ने अपनी बॉलिंग से भातीय टीम के सिलेक्टरों को भी कायल कर दिया. पूर्व इंडियन क्रिकेटर सहवाग मयंक डागर के मामा लगते हैं. क्रिकेटर मयंक डागर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. अगली स्लाइड में देखें क्यों लड़किया मयंक को बुलाती हैं क्रिकेट का वरुण धवन. ‘प्रधानमंत्री जी, भारत माता की जय बोलना उतना जरूरी नहीं जितना की’….
मयंक की मां और सहवाग कजिन भाई-बहन हैं. पत्रकारों से बातचीत में मयंक ने बताया था कि सहवाग उनके मामा हैं. मयंक ने कहा कि जब वह दिल्ली में होते हैं तो उनसे जरूर बात करता हूं. ये भी पढ़ें, इन पांच गेंदबाजों ने क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं फेंकी नो बॉल
मयंक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लड़कियां उनकी तुलना बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन से करती हैं. उन्होंने कहा ‘लड़कियां कहती हैं कि मैं वरुण धवन जैसा दिखता हूं.’ ये भी पढ़ें, दुनिया के इन 5 क्रिकेटरों की निजी जिंदगी के बारे में नहीं जानते होंगे आप
मयंक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में सिर्फ तीन मैच खेले. इन तीन मैचों में उन्होंने 8 विकेट झटके. फाइनल में टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए मयंक ने 10 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट लिए. ये भी पढ़ें, शादी के पहले रविंद्र जडेजा को मिला शानदार तोहफा
पहले मैच में उनकी इकोनॉमी 3.2 जबकि सेमीफाइनल और फाइनल में उनका इकोनॉमी रेट 2.50 रन प्रति ओवर रहा. ये भी पढ़ें, दिलशान की पत्नी से उपुल थरंगा ने की शादी, ये 4 भी साथी खिलाड़ी की बीवी पर डाल चुके हैं ‘डाका’
मयंक का जन्म दिल्ली में हुआ था वह शिमला के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब वह 12वीं की पढ़ाई करेंगे.