साउथ के ऐक्टर विशाल की धमाकेदार फिल्म का टीजर रिलीज, तमन्ना का एक्शन अवतार
मुम्बई : सुपरस्टार विशाल की नई फिल्म का धासूं अवतार में टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट तमन्ना भाटिया नजर आ रही है। फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। विशाल ने इस फिल्म से एक के बाद एक कई पोस्टर रिलीज किए है, पोस्टर के जरिए उन्होंने फिल्म के टीजर का खुलासा किया था। वैसे उनकी एक्शन फिल्म के सभी पोस्टर काफी धमाकेदार है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल होने लगा, लोगों को एक्शन फिल्म का टीजर बहुत पसंद आ रहा है।
टीजर में विशाल के कई खतरनाक एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे है। जो अब तक साउथ की किसी फिल्म में नही देखा गया है, खासकर वो बाइक वाला सीन। बता दें कि टीजर में न सिर्फ विशाल एक्शन करते हुए दिख रहे हैं, बल्कि फिल्म की हीरोइन तमन्ना भाटिया भी एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं। वैसे दर्शकों को एक्शन फिल्म का टीजर इतना पसंद आया है कि वो इस फिल्म के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।