अन्तर्राष्ट्रीय

सागर पार कर यूरोप पहुंचे 1,10,000 शरणार्थी, 413 ने गंवाई जान

104305-migration-problem-in-europeदस्तक टाइम्स एजेंसी/जिनिवा : 1,10,000 से अधिक प्रवासी और शरणार्थी इस वर्ष अभी तक भू-मध्य सागर पार करके यूनान और इटली पहुंचे हैं और ऐसा करने के प्रयास में 413 ने जान गंवा दी। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने यह जानकारी दी।

अकेले यूनान में एक लाख से ज्यादा लोग

 जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कहा कि अब तक यूनान में 1,02,547 लोग पहुंचे हैं जबकि 7,507 इस वर्ष के शुरू से अब तक इटली पहुंचे हैं। आईओएम के प्रवक्ता इतायी विरिरी ने संवाददाताओं से कहा कि यूरोप पहुंचने के प्रयास में जिन 413 लोगों की मौत हुई उनमें से 321 की जान यूनान जाने के रास्ते में गई।

Related Articles

Back to top button