व्यापार

सिंगापुर ने भारत के साथ 17 सौदे किए

singapour_inidaसिंगापुर की कंपनियों के भारतीय उपक्रमों के साथ 94 करोड़ डॉलर के संयुक्त निवेश वाले विलय एवं अधिग्रहण के 17 सौदे हुए। यह बात एक वैश्विक मूल्यांकन सेवा कंपनी ने कही। डफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक श्रीविद्या गोपालकृष्णन ने कहा कि इन सौदों में लगभग सभी ऐसे रहे जिनमें अधिग्रहणकर्ता सिंगापुर की और लक्ष्य कंपनियां भारतीय रहीं। रिपोर्ट में कहा गया कि 17 सौदों का संयुक्त निवेश 94 करोड़ डॉलर रहा। बड़े सौदों में गवर्नमेंट इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन की विवियाना मॉल में हिस्सेदारी, ग्रीनको एनर्जी और बंधन बैंक और सिंगापुर टेक्नोलॉजीज टेलीमीडिया की टाटा कम्युनिकेशंस डाटा सेंटर कारोबार में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में स्थानीय खपत के लिए विशाल घरेलू बाजार की पेशकश करता है। यह निर्यात केंद्रित इकाइयों के लिए कई तरह की संभावनाओं भी पेशकश करता है।

Related Articles

Back to top button