लखनऊ

सीएमएस छात्र दल शैक्षिक भ्रमण पर गुजरात रवाना

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 57 सदस्यीय दल आज गुजरात की 6-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर रवाना हो गया। इस दल में 52 छात्र एवं 5 शिक्षक शामिल हैं। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा में सी.एम.एस. छात्र साबरमती आश्रम, गिर नेशनल पार्क, सफारी, सोमनाथ मंदिर, देहोत्सर्ग, अक्षरधाम मंदिर आदि का अवलोकन करेंगे। यह यात्रा छात्रों को प्रकृति की विशालता, व्यापकता व सौन्दर्य से परिचित करायेगी, साथ ही देश की विविधतापूर्ण संस्कृति, सभ्यता व खान-पान से अवगत करायेगी। यह छात्र दल 27 मई को लखनऊ लौटेगा। शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है। इस तरह की शैक्षिक यात्राओं का उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना, स्वस्थ मनोरंजन तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है एवं भारत की विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों, संस्कृतियों आदि से अवगत कराना है। इस तरह के प्रयासों से देश के सभी प्रदेशों के बच्चे एक-दूसरे के निकट आते हैं जिससे सारे देश में शान्ति एवं एकता स्थापित करने में तथा आत्मीय दृष्टिकोण के विकास से उन्हें आदर्श नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायता मिलती है।

Related Articles

Back to top button