उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

सैफई में सज गई महफिल, मुलायम, अखिलेश करेंगे महोत्सव की शुरुआत

saifai-mahotsavकानपुर. उत्तर प्रदेश सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गढ़ में 15वां सैफई महोत्सव 2015 का आगाज़ शनिवार को हो रहा है. इसकी औपचारिक शुरुआत सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे.

सैफई महोत्सव 2015 की शुरुआत हनुमान पूजा से होगी. आपको बता दें कि बजरंगबली की आराधना से ही सैफई महोत्सव की शुरुआत होती है, इसके लिए सपा महासचिव राम गोपाल यादव और मंत्री शिवपाल यादव सैफई पहुंच चुके हैं.

आज पहले दिन 2000 स्कूली बच्चे लोक धरा नृत्य पेश करेंगे. पहले दिन का थीम ‘ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी’ पर आधारित है.

गौरतलब है कि 17 दिनों तक चलने वाला सैफई महोत्सव ‘बॉलीवुड नाइट्स’ के लिए फेमस रहा है. इस बार भी कई नामचीन बॉलीवुड हस्तियां यहां शिरकत करेंगी. हालांकि आयोजन कमेटी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कौन-कौन सी हस्तियां इस बार यहां परफॉर्म करेंगी. इसका खुलासा दो दिन पहले किया जाता है.

मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख 11 बजे तक सैफई पहुंचने की उम्मीद है.

 

Related Articles

Back to top button