दिल्लीराष्ट्रीय

सैलजा विवाद पर कांग्रेस सदस्यों का हंगामा, राज्यसभा आधे घंटे के लिए स्थगित

2015_12image_12_06_393872783kumariselja-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा की गुजरात के एक मंदिर में जाति पूछे जाने को लेकर एक मंत्री द्वारा दिए गए बयान पर सभापति द्वारा निर्णय नहीं सुनाए जाने से नाराज कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा में शून्यकाल बाधित हुआ और कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह कार्यवाही शुरू होने पर सभापति हामिद अंसारी ने भोपाल गैस कांड का सदन में उल्लेख किया और इसमें मृत लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद उपसभापति पी जे कुरियन ने शून्यकाल की कार्यवाही शुरू की तभी कांग्रेस सदस्य सदन के बीचोबीच आ गए और माफी मांगो, माफी मांगो, न्याय चाहिए, न्याय चाहिए के नारे लगाने लगे। हालांकि कुरियन ने हंगामे और नारेबाजी के बीच शून्यकाल को जारी रखते हुए तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक को अपनी बात कहने के लिए पुकारा। हक ने शोरशराबे के बीच अपनी बात कही लेकिन कुछ भी सुना नहीं जा सका। इसी दौरान संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडु ने कहा कि कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर सभापति के कक्ष में चर्चा कर इस विवाद का समाधान निकाला जाना चाहिए। इस पर कुरियन ने कहा कि कल इस पर सकारात्मक चर्चा हुई थी और आज सुबह फिर से इस पर चर्चा की गयी। कल लगभग यह मुद्दा समाप्त हो गया था लेकिन आज फिर से इसे उठाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप इस तरह से इसे नहीं उठा सकते हैं। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि कल चर्चा के दौरान यह हुआ था कि सदन के नेता इस पर अपनी बात रखेंगे और संबंधित सदस्य अपने शब्द वापस लेंगे। कुरियन ने कहा कि जो बातें सदन से बाहर कक्ष में हुई थी उसे ब्रायन यहां नहीं कह सकते हैं। बार-बार शांत रहने के अनुरोध के बावजूद कांग्रेस सदस्यों का हंगामा जारी रहने पर कुरियन ने सदन की कार्यवाही 11.14 मिनट पर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

Related Articles

Back to top button