जीवनशैली

सोने से भी महंगे है पपीते के बीज फायदे जान होश उड़ जाएंगे

जीवन में कुछ हो न हो स्वास्थ जरूरी है क्युकी आपकी पूरी प्रतिष्ठा आपकी बॉडी पर लगी होती है अक्सर सबसे पहले आपकी बॉडी को लोग देखते है फिर आपसे बात करते है क्युकी शरीर की छमता ही नहीं बनावट ही आपके पूरे आत्मविश्वास को दिखा देती है कहते है स्वस्थ इंसान की सोच मन सब स्वस्थ होता है , इसलिए आज हम आपको स्वास्थ से जुडी कुछ आवश्यक टिप्स देने जा रहे है उम्मीद करते है आपको ये टिप्स बेहद पसंद आएँगी क्युकी हम चाहते है की आप खुश रहे और स्वस्थ रहे तो समय ना लेते हुए हम आपको आज पपीते के बीजो से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है ये जो टिप्स हम आपको देने जा रहे है , इन टिप्स को आपको पसे देने के बाद भी कोई नहीं बताएगा |

सोने से भी महंगे है पपीते के बीज फायदे जान होश उड़ जाएंगेपपीते से लाभ
पपीता न सिर्फ खाने में लाभकारी होता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता अक्सर हमें ऐसा लगता है की पिता सिर्फ सलाद में आने वाला एक फल है हमारे बड़े बुजुर्ग यु ही नहीं बता गए है की पेट के लिए पपीता कितना लाभकारी है | और सिर्फ पपीता ही नहीं बल्कि पपीते के बीज भी बेहद जरूरी है | जिन्हे अक्सर हम निकाल देते है आइये जानते है उनके अचूक फायदे |

फेसवॉश

क्या आपको पता है की पपीते के बीज को आप पीस कर फेसवाश भी बना सकते है आप पपीते के बीजो को अच्छी तरह से पीस ले जिसके बाद उसको धुप में रख दे और सूखने के बाद उनको गीला करके उसका पेस्ट बना ले और पानी के साथ फेसवॉश के रूप में प्रयोग में ला सकते है जिस से एलक अलग निखार तो आएगा ही साथ ही आपके चेहरे के पिम्पल भी निकल जाएंगे |

अनचाही प्रेग्नेंसी
अगर आप से शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय कोई गलती हो गयी है तो घबराइए नहीं इसका भी इलाज है अक्सर युवा जोश में ऐसे काम कर बैठते है , जो की बाद में पछतावा बन कर सामने आता है , आपको बता दे की ऐसी स्थिति में बिना डॉक्टर की सलाह के भी आप पपीता खा सकते है पपीते के बीजो का पेस्ट बना लीजिये उसको पानी के साथ पी लीजिये इस से अनचाही प्रग्नेंसी रुक जाती है |

पेट के कीड़े मरने में

दरअसल पपीता पेट के कीड़े मारने का भी काम करता है, पपीते में ऐसे विटामिन होते है जो पेट के कीड़े मारने का काम करती है अगर कभी पेट में जलन या गर्माहट हो तो ये पेट को ठंडा करने का काम भी करता है

कैंसर से बच सकते है
पपीते में कुछ ऐसे विटामिन भी होते है जो आपको कैंसर से बचा सकते है अक्सर पपीते के कुछ एंजाइम्स कैंसर के विषैले जीवो को मार देते है जिस से कैंसर में भी बचत हो जाती है |

अन्य भी कई फायदे देता है पपीता
अगर किसी को बुखार है तो पपीते के बीज का सेवन करना चाहिए. पपीते में मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व जीवाणुओं से आपकी रक्षा करते हैं. इसके अलावा, पपीते का बीज इंफेक्शन या शरीर के किसी हिस्से में जलन, सूजन या दर्द से आराम देने में भी फायदेमंद है|

पेट साफ़ करने में लाभदायक
पेट में आक्सीडेंट होते है जो विषैले होते है उनसे पेट में सफ़ेद कीड़े तक पैदा हो जाते है जो खून के साथ साथ आपकी शक्तियों को कम करते है ऐसे में आप पपीते के बीचजो को पेस्ट बनाये और पानी के साथ सुबह बासी मुँह पिए जिस से ये एंटी आक्सीडेंट का काम करे और आपको पेट साफ़ रखने में मदद करता है |

वजन होगा कम
आपको बता दे इसमें पाचन शक्ति ज्यादा होती है जो की खाने के मिश्रण को रक्त में संचारित करता है जिस से फाइट नहीं बनता और वजन कम होता है |

थकावट नहीं होने देता
दरअसल ये ग्ल्यूकोस के रूप में भी काम करता है ये अक्सर ऐसी स्थिति में काम करता है जब आप तक जाते है तो ये एनर्जी देता है |

पुरुषो के स्पर्म बढ़ाता है
पुरुषो में अक्सर शुक्राणुओं की कमी की वजह से बच्चा नहीं होता जिस से घर में आपसी कलह आदि होती है जिसकी वजह से काफी नुक्सान भी होता है पपीता शुक्राणुओं की छमता को बढ़ता है स्पर्म बढ़ाता है |

Related Articles

Back to top button