फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

हवा का रुख बता रही है ये भीड़ : मोदी

modi_jharkhandरांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा के चुनाव में शुक्रवार चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए डालटनगंज पहुंच चुके हैं। इसके बाद वे चंदवा में भी एक सभा को संबोधित करेंगे। डालटनगंज में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, आज चुनाव की मेरी पहली सभा है और मैं चुनाव का बिगुल बजा रहा हूं। ये धरती बिरसा मुंडा की धरती है। जिस पर ऐसे बलिदानी और तपस्वी लोग पैदा हुए मैं ऐसी धरती और उसके लोगों को प्रणाम करता हूं। अगर आपको बुरा न लगे तो मैं एक शिकायत करना चाहता हूं। आप मुझे ये बताओं की इससे पहले जब मैं यहां आया था तो यहां आज की सभा से आधे लोग आए थे, तो फिर आज क्या कारण है कि ये संख्या बढ़ी है। आज मैं देख रहा हूं कि जहां तक नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनावों के समय इससे आधी भीड़ थी तो भी चुनाव जीते थे। ये भीड़ हवा का रुख बता रही है। मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिनों से मैं विदेशी दौरे पर था लेकिन मेरे दिल में मेरे देश का गरीब और किसान था। झारखंड के किसान और मेरे देश के किसानों हमने विदेशों के साथ हाथ मिलाकर कृषि में विकास के लिए प्रयास शुरू किए हैं, तांकि कम जमीन में भी अधिक पैदावार हो। हमारे देश में केले की काफी खेती होती है और इसे गरीब आदमी भी खरीद खा सकता है।

Related Articles

Back to top button