Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेश

हिंदुस्तान का नौकर हूं : राहुल

raनई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि चुनाव के बाद अगर सांसद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुनते हैं तो वह जिम्मेदारी लेने से हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान के नौकर हैं और जनता के लिए काम करते हैं। समाचार चैनल हेडलाइंस टुडे के साथ बातचीत में राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं? इस पर उन्होंने कहा  ‘‘संविधान में लिखा है कि प्रधानमंत्री को सांसद चुनेंगे। चुनाव के बाद अगर हमारे सांसद मुझे चुनेंगे तो मैं जिम्मेदारी से हटने वाला नहीं हूं।’’ राहुल ने नरेंद्र मोदी की दावेदारी का माखौल उड़ाते हुए कहा  ‘‘मैं एक प्रकार से नौकर हूं  हिंदुस्तान का नौकर हूं और मैं अपनी जनता के लिए काम करता हूं’’ क्या कांग्रेस को बहुमत मिलेगा  इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा  ‘‘बहुमत मिलना चाहिए  मगर हमारी लड़ाई असल में विचारधारा की लड़ाई है। चुनाव में दो विचारधाराएं हैं  हमारी सोच है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शक्ति दी जाए। हम विकेंद्रीकरण की बात करते हैं  अधिकार की बात करते हैं। उनकी सोच सत्ता की शक्ति है  एक व्यक्ति सारी शक्ति ले जाए और हिंदुस्तान को अपनी मर्जी से चलाए। यह बिल्कुल अलग तरह की विचारधारा है।गुजरात मॉडल पर राहुल ने कहा  ‘‘गुजरात जब खड़ा हुआ था तो वह छोटे उद्योगों पर खड़ा हुआ था। अमूल जैसे को-ऑपरेटिव आंदोलन पर खड़ा हुआ था और उसकी वह ताकत है। आप अब गुजरात मॉडल को देखें तो एक व्यक्ति के बिजनेस का टर्नओवर 3 हजार करोड़ से बढ़कर 4० हजार करोड़ पहुंच गया।’’ उन्होंने कहा  ‘‘हम विनिर्माण कॉरिडोर की बात कर रहे हैं  दिल्ली से लेकर मुंबई  मुंबई से लेकर चेन्नई  चेन्नई से बेंगलुरू  दिल्ली से कोलकाता। हम एक मैनिफेक्चरिंग बैकबोन बना रहे हैं। बिजली-पानी  पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर  पूरा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर  इसके लिए हमने जापान से साथ गठजोड़ किया है। इससे लोगों को करोड़ों रोजगार मिलेंगे।’’ शादी के सवाल पर राहुल ने कहा कि जब कोई अच्छी लड़की मिल जाएगी तब कर लूंगा।

Related Articles

Back to top button