टेक्नोलॉजी

2017 में लॉन्च हुए Redmi 4 को मिला MIUI 11 का अपडेट…

शाओमी का रेडमी 4 (Redmi 4) स्मार्टफोन तो आपको याद ही होगा। साल 2017 में 10 हजार रुपये से कम कीमत में Redmi 4 को शानदार स्मार्टफोन था जिसमें 4जी का सपोर्ट था। अब खबर है कि Redmi 4 को MIUI 11 का अपेडट मिल रहा है। कई यूजर्स ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि MIUI 11 को कंपनी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था।

MIUI 11 के अपडेट से क्या होगा फायदा
MIUI 11 के अपडेट से रेडमी 4 स्मार्टफोन में टच पहले से बेहतर होगा। इसके अलावा डार्क मोड मिलेगा। नेचुरल साउंड इफेक्ट मिलेगा। नई डिजाइन भी मिलेगी। साथ ही सबसे खास फीचर अलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगी जो कि लॉक स्क्रीन पर भी काम करेगी।

Redmi 4 के यूजर्स को MIUI 11.0.2.0.NAMMIXM नाम से अपडेट मिल रहा है। इसकी साइज 483MB होगी। हालांकि इसके साथ एंड्रॉयड वर्जन का कोई अपडेट नहीं मिलेगा। ऐसे में Redmi 4 में एंड्रॉयड नूगट 7.0 ही रहेगा। नए अपडेट की जानकारी MIUI फोरम से मिली है।

शाओमी रेडमी 4 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, डुअल हाइब्रिड सिम सेटअप, 13 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। रेडमी 4, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज/ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज/ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button