व्यापार

2020 में भारतीयों की सैलरी में 10% वृद्धि की उम्मीद…

आने वाले साल में भारतीयों के वेतन में इजाफा हो सकता है. 2020 में भारत में लोगों के वेतन में 10 फीसद की दर से वृद्धि की उम्मीद है। ग्लोबल एडवाइजरी, ब्रोकिंग एंड सॉल्यूशंस कंपनी विलिस टॉवर्स वॉटसन की सैलरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह इजाफा 2019 में हुई 9.9 फीसद की बढ़ोतरी से आंशिक रूप से ज्यादा है।

वेतन में 10 फीसद वृद्धि के साथ, एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत सबसे आगे रहा। इंडोनेशिया में सैलरी ग्रोथ 8 फीसद अनुमानित है, चीन में 6.5 फीसद, फिलीपींस में 6 फीसद और सिंगापुर व हांगकांग में 4 फीसद की वृद्धि की संभावना है। इस रिपोर्ट को विभिन्न इंडस्ट्री सेक्टरों में मौजूद अलग-अलग नौकरियों का अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट से कंपनियों को आने वाले साल में लोगों की सैलरी तय करने में मदद मिलेगी। बता दें कि कंपनी ने जुलाई 2019 में एशिया पैसफिक के 20 क्षेत्रों में 1,128 कंपनियों के 4,521 लोगों पर सर्वे किया। इसमें भारत के 337 लोग शामिल थे।

किस सेक्टर को कितना फायदा

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जनरल इंडस्ट्री, केमिकल, हाईटेक और फार्मास्युटिकल्स जैसे सेक्टरों में 10 फीसद वेतन बढ़ सकता है। सबसे ज्यादा ग्रोथ एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सेक्टर में हो सकता है। उर्जा के क्षेत्र में 2019 की 8.5 फीसद की वृद्धि के मुकाबले 2020 में 9.3 फीसद बढ़ोतरी हो सकती है। 2019 में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 9 फीसद वृद्धि हुई थी, 2020 में 9.7 फीसद वृद्धि की उम्मीद है। कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेक्टर में 2019 में 9.5 फीसद वृद्धि हुई थी, 2020 में 9.9 फीसद की दर से वृद्धि होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button