स्पोर्ट्स

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के नाम एक और पदक, दीपक लाठेर ने जीता कांस्य

गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के वेटलिफ्टिंग मुकाबले में दीपक लाठेर ने 69 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। दीपक ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 132 किग्रा का वजन उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 136 किग्रा उठाया। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के नाम एक और पदक, दीपक लाठेर ने जीता कांस्य

वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने दोनों प्रयासों में 159 किलोग्राम का वजन उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कुल मिलाकर दीपक ने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाकर देश को दूसरे दिन एक और मेडल दिलाने में कामयाब रहे। 

इस मुकाबले में कुल 299 किग्रा के साथ वेल्स के वेटलिफ्टर को गोल्ड मिला। वहीं, 297 किग्रा के साथ श्रीलंका के वेटलिफ्टर ने सिल्वर मेडल जीता। बता दें कि खेल के पहले भारत के स्टार बॉक्सर मनोज कुमार ने 69 किग्रा भार वर्ग में अपना पहला मुकाबला जीता। मनोज कुमार ने साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।

Related Articles

Back to top button