ज्ञान भंडार

22 जून से आद्रा नक्षत्र की होगी शुरुआत, बारिश होने की सम्भावना

ज्योतिष : 22 जून 2020 को आद्रा नक्षत्र का प्रारम्भ होगा। 22 जून को कहीं सामान्य तो कहीं जोरदार बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस बार बारिश सामान्य रहने की संभावना है. 5 जुलाई को आद्रा नक्षत्र का समापन होगा इसी दिन आषाढ़ पूर्णिमा व गुरु पूर्णिमा है. 6 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है 3 अगस्त को रक्षाबंधन इस दिन सुबह 8.28 बजे के बाद से रक्षाबंधन शुरू होगा. इससे पहले भद्रा रहेगा. 3 को रात 8:20 बजे तक पूर्णिमा है. 27 सितंबर से हथिया नक्षत्र प्रवेश कर रहा है.

10 अक्टूबर की रात को 3:55 पर इसका समापन होगा. इसी दिन रात 3:56 से चित्रा नक्षत्र शुरू हो जायेगा.बारिश का समापन 24 अक्टूबर तक होगा. इस दिन चित्रा नक्षत्र का समापन है. माना जाता है कि चित्रा नक्षत्र तक बारिश की अच्छी संभावना रहती है. ज्योतिष शास्त्र में राहु केतु से लेकर नक्षत्रों तक का काफी महत्व होता है.

ग्रहों की चाल पर ही आकलन के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है. लोग अब कोरोना के बीच बरसात का इंतजार करते दिख रहे हैं. सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश के समय बनने वाली कुंडली से ही ज्योतिष में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वर्षा के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है. आर्द्रा नक्षत्र का स्वामी राहु ग्रह है. यह आंसू की तरह दिखायी देता है.

इस वर्ष जमकर बारिश होने की संभावना है. इस समय शनि, शुक्र, गुरु, राहू, केतु वक्र गति यानि उल्टी चाल चल रहे हैं. जिससे छुटपुट बूंदाबांदी के योग बन रहा है. 22 जून को आर्द्रा का प्रवेश मिथुन लग्न और राहु, बुध, सूर्य, चंद्र के चतुर्थ ग्रही योग में होगा. आर्द्रा से हस्त नक्षत्र तक बारिश होने की संभावना है. वर्षा का अंतिम और आठवां नक्षत्र 11 अक्टूबर तक चलेगा. आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य हर साल 21 जून के आसपास प्रवेश करते हैं.

Related Articles

Back to top button