अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

26/11 के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बनाई थी हवाई हमले की योजना

to-the-point_144406984467_650x425_100615120343पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इंडिया टुडे टीवी पर करण थापर से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमला करने की योजना बनाई थी. भारत का मकसद पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के ठिकानों को निशाना बनाना था.

कसूरी ने किए ये दावे
कसूरी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के पूर्व प्रत्याशी जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था. यह मुलाकात 26/11 हमले के बाद हुई थी.

मैक्केन ने बताया था कि भारत लाहौर के पास लश्कर और जमात के ठिकानों पर हवाई हमला कर सकता है. इस प्रतिनिधिमंडल में रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान व पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक भी शामिल थे.

अमेरिका ने देखा था भारत की आंखों में गुस्सा
कसूरी ने कहा, मैक्केन ने उन्हें बताया था कि वह भारत से आ रहे हैं. हमले के बाद भारत में बहुत गुस्सा है. पाकिस्तानी सेना ने मैक्केन से कहा था कि वह भारत के हवाई हमले का नपा-तुला जवाब देगी.

 

Related Articles

Back to top button