टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता : स्काई क्लब की जीत में गोपाल का कमाल
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गोपाल (52 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से स्काई क्लब ने 27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रिपल सेवन क्लब को 11 रन से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। बाबा साहब खेल मैदान पर स्काई क्लब ने गोपाल (52 रन, 3 चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक व आशू (29 रन, तीन चौके) की उम्दा पारी से निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए।
ट्रिपल सेवन क्लब से अभिषेक ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अदनान को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिपल सेवन निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 109 रन ही बना सका। उपेंद्र (31 रन, चार चौके, दो छक्के)व प्रवीण (26 रन, दो चौके, एक छक्का) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्काई क्लब से गोपाल ने 21 रन और तौहीद ने 15 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।
रत्नेश का अर्धशतक भी सीआईडी क्लब को नहीं दिला सका जीत
दिन के दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रत्नेश (63) का अर्धशतक भी सीआईडी क्लब केे काम न आया और आशी क्लब ने उसे तीन विकेट से मात दी। सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजीक करते हुए रत्नेश (63 रन, तीन चौके, पांच छक्के) व हैप्पी (14 रन, एक चौका) की पारियों से निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। आसी क्लब से फैसल और अमान ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में आसी क्लब ने मनीष (31 रन, एक चौका, तीन छक्के) और महताब (19 रन, तीन चौके) की पारियों से निर्धारित ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत के लए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। सीआईडी क्लब से राजेश व जीतू को दो-दो विकेट मिले।