देश में पिछले 24 घंटों में 30570 नए मामले, 431 मरीजों ने गंवाई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 30,570 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 38,303 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 431 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. नए आंकड़े जारी होने के बाद देश में इस कुल मामले 3,33,47,325 हो गए हैं. वहीं अब रिकवरी की संख्या बढ़कर 3,25,60,474 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 4,43,928 हो गया है. अब तक कुल 76,57,17,137 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 64,51,423 वैक्सीन शॉट दिए गए हैं.
वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,681 नए मामले सामने आए और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. मिजोरम में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,402 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. वहीं संक्रमित हुए दो और लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 13 रह गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 20 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,957 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई और 19 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान गोंडा जिले में कोविड-19 संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22885 हो गई है.
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,296 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई. कश्मीर संभाग से 124 मामले सामने आए हैं और जम्मू संभाग से 32 मामले सामने आए हैं. श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 77 मामले सामने आए हैं.
ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 457 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,17,718 हो गयी. नये संक्रमितों में 73 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,872 हो गई. वहीं, इस दौरान 69 और लोगों के ठीक होने के बाद, संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही.