मनोरंजन

34 साल से महेश भट्ट का कर्ज चुका रहे हैं अनुपम खेर, जाने कब लिया था कर्ज

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर का दोस्ताना फिल्म इंडस्ट्री में काफी कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में अनुपम खेर और महेश भट्ट इस इंडस्ट्री में बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते हैं। साल 1984 में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ में अनुपम ने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस साबित हुई। फिल्म में अनुपम के लिए अपनी उम्र से तीन गुना ज्यादा बड़ी उम्र का किरदार निभाना काफी चुनौतिपूर्ण था पर बावजूद इसके उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया। दर्शकों के साथ-साथ इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। ‘सारांश’ के बाद से दोनों एक-दूसरे के करीबी दोस्त बन गए थे। इस फिल्म के बाद से ही अनुपम, महेश भट्ट के साथ एक अलग ट्रेडिशन फॉलो करते आएं हैं। 

दरअसल पिछले 3 दशक से अनुपम अपनी किसी भी फिल्म को साइन करते हैं या कोई बड़ा प्रोजेक्ट उनके सामने आता है तो वह जरुर महेश भट्ट से इस पर बात करते हैं और साथ ही एक छोटी सी भेंट महेश भट्ट को गुरु दक्षिणा के तौर पर देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ब्रिटिश शो के लिए महेश भट्ट को एक छोटी रकम भेंट में दी। अपने शो ‘कुछ भी हो सकता है’ में इस बात का खुलासा करते हुए अनुपम खेर ने बताया था कि वह जब भी महेश भट्ट से मिलते हैं तो उन्हें भेट के तौर पर कुछ पैसे जरुर देते हैं। वह ऐसा इसलिए करते है क्योंकि महेश भट्ट की वजह से ही उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद मिली थी। 

अनुपम ने कहा कि मैंने अपने 34 साल इंडस्ट्री में पूरे कर लिए हैं। जहां सब लोगों ने मुझे ‘सारांश’ में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाने के लिए मना करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित होगी वहीं यह फिल्म मेरे करियर का माइलस्टोन साबित हुई।

Related Articles

Back to top button