उत्तर प्रदेशराज्य

43 पेटी अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
downloadमुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पूर्व कथित रूप से तस्करी के लिए लाई गई 43 पेटी शराब जब्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जब्त शराब की कीमत सात लाख रूपए मूल्य बताई गई है । जिला आबकारी अधिकारी करूनेन्द्र सिंह ने आज बताया कि कल शाम चरथवाल इलाके में मथुरा गांव के नजदीक आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिल कर एक कार रोकी और शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह शराब हरियाणा से तस्करी की जा रही थी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरबिंदर और श्यामलाल के रूप में की गई है जबकि उनका एक साथी रमेश बच निकलने में सफल रहा। सिंह ने बताया कि उनके कब्जे से 20 फर्जी होलोग्राम और एक कार भी जब्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब की कीमत लगभग 7 लाख रूपया है। उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रख कर उत्तर प्रदेश में शराब की तस्करी की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button