जीवनशैली

5 तरह के नीम फेस पैक जो त्‍वचा बनाएं साफ और बेदाग

img_20160923053948New Delhi : चेहरे पर pimples और acne की समस्‍याएं तो आम बात है। सही तरीका का खान-पान और गलत lifestyle की वजह से चेहरे पर pimples हो जाते हैं। oily skin वालों को ये problem ज्यादा होती है।

 1. नीम और हल्‍दी- ताजी नीम की पत्‍तियों को बारीक पीस लीजिए, उसमें हल्‍दी पाउडर मिलाइएये और इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाइए। फिर ठंडे पानी से धो लीजिए। अगर नीम की पत्‍तियां न मिले तो नीम पाउडर को ही गरम पानी में मिला कर पेस्‍ट बना लें। 
2. नीम पत्‍ती और नींबू- नीम की पत्‍ती को पीसिये, उसमें कुछ बूंद नींबू के रस की डालिये। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिये। यह फेस पैक ऑयली स्‍किन वालों के लिये बहुत अच्‍छा है। 
3. नीम, चंदन पाउडर और गुलाबजल- यह सारी सामग्रियों को मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। चेहरे पर आधा घंटे के लिये लगा रहने दे और बाद में गरम पानी से चेहरा धो लें। अगर आपको पिंपल की समस्‍या अधिक है तो, इसे हफ्ते में 3-4 बार प्रयोग करें।
4. नीम स्‍प्रे- समय न होने की वजह से पैक लगाने का टाइम नहीं मिलता तो, ऐसे में कुछ नीम की पत्‍तियों को साफ पानी में या फिर गुलाबजल में रातभर भिगो कर रख दें और इसे किसी बोतल में भर कर हफ्ते भर प्रयोग करें। इसे फ्रिज में ठंडा कर लें। अपने थकान भरे चेहरे पर इसे स्‍प्रे करें। 
5. नीम, बेसन, दही- नीम powder को बेसन और curd के साथ मिलाएं और face पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। यह pack dry skin वालों के लिए अच्‍छा है। यह स्‍किन को अंदर तक नम करता है और pimples से भी राहत दिलाता है।
 

Related Articles

Back to top button