अजब-गजब

5 साल के बच्चे के लिए मां-बाप ने बनाया 15 पन्नों का सीवी

अमूमन कॉलेज पास करने के बाद जब कोई युवा नौकरी की तलाश में निकलता है तो वह अपना एक सीवी बनाता है। जिसमें अपने व्यक्तित्व, काम की जानकारी, प्रतिभा और शिक्षा से लेकर लगभग हर पहलू से जुड़ी जानकारी को कुछ पन्नों में उतारता है। उसकी कोशिश होती है कि जितना हो सके वह उस सीवी को आकर्षक बनाए ताकि उसे अच्छी से अच्छी जगह नौकरी मिल जाए। मगर क्या आपने कभी किसी पांच साल के बच्चे के सीवी के बारे में सुना है। शायद नहीं क्योंकि पांच साल के बच्चे को सीवी की जरूरत नहीं होती है।

5 साल के बच्चे के लिए मां-बाप ने बनाया 15 पन्नों का सीवी

मगर आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि चीन के शंघाई में एक 5 साल के बच्चे का उसके माता-पिता ने न केवल सीवी बनाया है बल्कि यह 15 पन्नों वाला सीवी है। जिसमें बच्चे की अच्छाईयों, प्रतिभा, अच्छे व्यक्तित्व और ढेर सारे सकारात्मक गुणों के बारे में बताया गया है। इसके  पीछे उनका उद्देश्य केवल उसका एक अच्छे स्कूल में दाखिला करवाना है। इस सीवी की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी चल रही है।

सीवी में बच्चे द्वारा साल 2018 में पढ़ी गईं 408 किताबों का भी जिक्र है। दरअसल चीन में प्राथमिक व्द्यालय की शुरूआत 6-7 साल की उम्र से होती है। निजी स्कूलों में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। ऐसे में इतनी आबादी के बीच अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए माता-पिता कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

Related Articles

Back to top button