फ़िरोज़ाबादलखनऊ

फिरोजाबाद में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी ने दुर्घटना पर जताया शोक

फिरोजाबाद/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टुंडला थाना अंतर्गत हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की रात एक अनियंत्रित कैंटर ने मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे में मैक्स में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायल को समुचित इलाज कराये जाने का निर्देश दिया है। एक मैक्स पिकअप गाड़ी आलू के बोरे लादकर मंडी जा रही थी, तभी वह रास्ते में पंचर हो गई। चालक ने गाड़ी को थाना टुंडला क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित टोल टैक्स के पास पंचर जुड़वाने के लिए रोक लिया। तभी आधी रात्रि के करीब एक तेज गति से आ रही कैंटर ने अनियंत्रित होकर मैक्स जीप में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर टुंडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया। आगरा में उपचार के दौरान एक और युवक की मौत हो गई। हादसे में कुल पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि एक घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के नाम राहुल (17) पुत्र सत्यराम सिंह, राम बहादुर उर्फ छोटू (19) पुत्र बीरबल सिंह निवासी नगला कन्हैया कुरारा थाना जसराना और वली मोहम्मद (18) पुत्र खुदाबक्स पोखर वाला मोहल्ला सादाबाद हाथरस बताए हैं। जबकि दो मृतकों की अभी शिनाख़्त नहीं हो सकी है। घायल का नाम जसराना के नगला कन्ही निवासी राजकुमार है। इस सम्बन्ध में थाना पर प्रभारी टुंडला ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। एक युवक घायल है। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक भाग गया है।

Related Articles

Back to top button