ज्ञान भंडार

8 साल पहले चुराई थी आइसक्रीम, अब 13 साल जेल की मिली सजा

phpThumb_generated_thumbnail (14)एजेन्सी/ जयपुर अपने क्‍लासमेट की आइसक्रीम चुराना दो बच्चों को 8 साल बाद महंगा पड़ेगा यह उन्होने सोचा भी नही था । 14 और 15 साल के दो तुर्की लड़कों ने अपने क्‍लासमेट की आइसक्रीम और सूरजमुखी के बीज से भरा बैग चोरी कर लिया था। इस केस का ट्रायल 8 साल तक चला जिसके बाद इन्‍हें 13 साल की जेल हो गई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि मामले में पीड़‍ित ने पुलिस में कोई शिकायत कभी नहीं की इसके बावजूद कोर्ट ने यह सजा सुनाई। इस्‍तांबुल में स्‍कूल के केवल शिक्षकों ने यह मामला उठाया जो कि उन दोनों लड़कों को डराने के लिए था। यह लड़के उन छह लोगों के समूह में थे जो कि दूसरे बच्‍चों की म‍िठाइयां चोरी करते थे।

ट्रायल आठ साल लंबा चला, इसके बावजूद दोनों आरोपी वोल्‍कन कुत्‍लु और ओकान सिफ्ट्सी जो की अब 22 और 23 साल है, ने अपनी पढाई भई पूरी कर ली थी। वोल्‍कन ने तो यूनिवर्सिटी में अपनी अच्‍छी पहचान भी बना ली थी और उसे जब अरेस्‍ट किया गया तब वह एग्‍जाम देने जा रहा था।

यह कोर्ट केस त‍ब शुरू हुआ जब दोनों को पुलिस ने इंटरनेट कैफे में अरेस्‍ट किया और पहला कोर्ट केस बच्‍चों के हैवी पेनल कोर्ट में हुआ था जहां उनकी कम उम्र को देखते हुए उन्‍हें कलाई पर एक थप्‍पड़ मारने और उसके बाद छोड़ने की उम्‍मीद थी।

कोर्ट के लिए तैयार की गई रिपोर्ट में यह भी नोट किया गया कि यह एक चाइल्‍ड‍िश एक्‍ट था जिसके दोहराने का कोई इरादा नहीं था। इसके बावजूद उन्‍हें जेल हुई और वह हाईकोर्ट 6वें पेनल चैम्‍बर ने सजा की पुष्टि कर दी।

यूनिवर्सिटी में जो लोग वोल्‍कन के साथ सेंकड ईयर में हिस्‍ट्री पढ़ रहे थे, उनका कहना है कि वे जेल होने के फैसले से हैरान है क्‍योंकि वह मॉडल स्‍टूडेंट रहा है लेकिन उसे वह उसके पूर्व साथी को कम से कम आठ साल तो जेल काटनी पड़ेगी जब तक कि वे पैरोल के लिए योग्‍य नहीं हो जाते।

वोल्‍कन की मां हावा सलग्‍लेम सिंगल पेरेंट और एक नर्स है। वह कहती है ‘उसे जब जेल ले जाया गया, तब उसका एग्‍जाम था। उसका साथी, प्रोफेसर्स और मैं बहुत हैरान थी क्‍योंकि जिस बच्‍चे की आइ‍सक्रीम चुराई थी, उसने शिकायत ही नहीं की थी फि‍र भी उसे जेल की सजा हुई। उन्‍होंने मेरे बेटे के साथ ऐसा सुलूक किया है जैसे कि उसने किसी की हत्‍या की हो।’

Related Articles

Back to top button