स्पोर्ट्स

8 साल से गंभीर चोट को मात देकर खेल रहे विराट कोहली

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम व निर्णायक मुकाबला गुरुवार से सिडनी में खेला जाना है। हालांकि कंगारुओं के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ गई है। दरअसल बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बैक इंजरी एक बार फिर उन्हें परेशान करने लगी है।

8 साल से गंभीर चोट को मात देकर खेल रहे विराट कोहली

विराट कोहली की बैक इंजरी किसी से नहीं छिपी है। मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भी उन्होंने मैदान पर फिजियो की मदद ली थी। उस वक्त भी कोहली को उनकी इंजरी ने काफी परेशान किया था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में 82 रन का स्कोर किया था।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साले खेले गए दूसरे टेस्ट में भी उन्हें बैक इंजरी की शिकायत हुई थी। हालांकि कप्तान विराट कोहली इंजरी से बेखौफ तीनों फॉर्मेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं, लेकिन ऐसा भी कई बार देख चुके हैं जब कोहली को मैदान पर ही फीजियो की मदद लेनी पड़ी हो।

कोहली ने इसे लेकर कहा, ‘मेरी यह परेशानी कोई नहीं नहीं है। बैक इंजरी ने मुझे साल 2011 से परेशान कर रखा है। हालांकि फिजियो की मदद लेने के बाद मैं अच्छा महसूस करता हूं और अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं।’

Related Articles

Back to top button