गांधीनगर : गुजरात में गांधीनगर के सेक्टर-21 क्षेत्र से एटीएस की टीम ने 99 लाख रुपये कीमत के 1000 और 500 रुपये के पुराने रद्द हुए नोट बरामद करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया है। एटीएस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सूचना के आधार पर सेक्टर-28 के बगीचे के निकट एक वाहन की तलाशी ली गयी।
तलाशी के दौरान वाहन से कुल 99,40,000 रुपये के पुराने नोट जब्त किये गये जिनमें 1000 रुपये के 87,81,000 रुपये कीमत के 8781 नोट तथा 500 रुपये के 11,59,000 रुपये थे। वाहन से मोरबी के हणवद के नवा घनश्यामगढ़ निवासी मनीषभाई चं. संघाणी (42) को पकड़ लिया गया।