उत्तर प्रदेशफीचर्ड

पीएम मोदी का सूट खरीदने वाले ने जमा किए 6 हजार करोड़ के पुराने नोट

lalji-bhai-patel-1नई दिल्ली: कालेधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सूरत के जिस कारोबरी ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री के सूट को 4.3 करोड़ रुपये में खरीदकर जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी थीं और गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था। इस सूट पर बारीक अक्षरों में नरेंद्र मोदी का नाम लिखा था।

खबरों के मुताबिक लालजी भाई पटेल नाम के इस ज्वैलर्स ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने सरकार को 6000 करोड़ रुपये के पुराने नोट सरेंडर किए हैं। यही नहीं, लालजी भाई सरकार को टैक्स के रूप में 5,400 करोड़ रुपये अलग से देंगे, जिसमें 30 फीसदी की दर से 1800 करोड़ रुपये इनकम टैक्स और 200 फीसदी की पेनल्टी भी शामिल होगी।

-अपनी परोपकार की आदतों के चलते लालजी भाई पहले भी खबरों में रहे हैं।
-उन्हें देश के सबसे अमीर ज्वैलरों में से एक माना जाता है।
-पिछले कई साल से वह कई सामाजिक कामों के लिए रकम दान देते रहे हैं। मोदी का सूट खरीदने के बाद वह खूब चर्चित हुए।
-इस साल फरवरी में भी वह सुर्खियों में रहे जब उन्होंने गर्ल चाइल्ड की शिक्षा के लिए 200 करोड़ का दान करने की घोषणा की।
-दिवाली जैसे त्योहारों पर अपने कर्मचारियों को फ्लैट और कार गिफ्ट करने के लिए भी वह आमतौर पर खबरों में बने रहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button