फीचर्डव्यापार

अगस्त से मिलेगा सस्ते होम लोन का गिफ्ट, RBI कर सकता है….

2 अगस्त को करोड़ो होम अथवा कार लोन लिए कस्टमर्स को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सस्ते कर्ज का तोहफा दे सकता है। थोक व खुदरा महंगाई दर में कमी के कारण आरबीई पर रेपो रेट में कमी करने का दबाव बढ़ गया है। 

अगस्त से मिलेगा सस्ते होम लोन का गिफ्ट, RBI कर सकता है....मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ब्याज दरों में आधा फीसदी तक की कटौती कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर 20 साल के लिए 30 लाख रुपये के होम लोन पर 2.28 लाख रुपये की कमी आ सकती है। फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी HSBC की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई दर 4 फीसदी के सामान्‍य स्‍तर पर आ गई है। 

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

0.25 फीसदी कमी पर इतना होगा होगा होम लोन
बुधवार को अगर आरबीआई होम लोन के रेट में 0.25 फीसदी की कमी करता है तो फिर 8.25 फीसदी की दर से 30 लाख रुपये के लोन पर केवल 3134873 रुपये देने होंगे। वहीं अभी 8.5 फीसदी की दर से होम लोन की ईएमआई पर 3248327 रुपये देने पड़ रहे हैं। इस हिसाब से पूरे लोन पर 1.14 लाख रुपये की सेविंग होगी। 

 
 

Related Articles

Back to top button