
हमारे नाखूनों (Nails) का आकार (Shape) कैसा है, उनका रंग कैसा है ? इसके आधार पर स्वभाव से जुड़े कई तथ्य आप पढ़ चुके होंगे. सामुद्रिक शास्त्र (Marine Science) और विभिन्न रिसर्च के अनुसार नाखूनों से व्यक्ति का स्वभाव (Nature) औरभविष्य (Future) के बारे में पता लगाया जा सकता है. लेकिन इन सबके अलावा नाखूनों पर बने कुछ निशान भी व्यक्तित्व का खुलासा कर सकते हैं. ये निशान प्राकृतिक रूप से बनते हैं, किसी चोट या जान बूझकर बने निशानों को प्रमाणित नहीं माना जा सकता है.
अभी-अभी: पीएम मोदी देश को दे सकते है खास तौफा, अब 32रुपए/लीटर सस्ता हो सकता है पेट्रोल
बता दें कि हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के नाखून पर काला निशान होता है यह उसके लिए अशुभ माना गया है. ऐसा व्यक्ति किसी बड़े संकट का शिकार हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Experts) की मानें तो ऐसा निशान किसी भयंकर बीमारी का भी संकेत है, जैसे कि चेचक, मलेरिया, कोई गंभीर बुखार या फिर कोई ऐसी बीमारी जो रक्त संक्रमण से जुड़ी हो. हालांकि सफेद निशान अगर किसी व्यक्ति के नाखून पर यह निशान प्राकृतिक (Natural) रूप से मौजूद है तो ऐसा व्यक्ति सौभाग्यशाली (lucky) माना जाता है. लेकिन दूसरी ओर यही निशान एक से अधिक नाखून पर होना सही नहीं है.