अन्तर्राष्ट्रीयवीडियो

OMG!! पैर दिखाकर लाखों रुपए कमा रही है ये लड़की….विडियो

ये दुनिया अजब-गजब लोगों से भरी पड़ी है। इनमें ऐसे प्रतिभावान लोग भी हैं जो अपने अजीब कारनामों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत से रूबरू कराने जा रहे हैं।
यह एक पेशेवर मॉडल है। ये मॉडल अपने पैर दिखाकर लाखों रुपए कमा लेती है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है..? 

कनाडा मूल की 32 वर्षीय मॉडल जैसिका ग्लॉउड के पास भी कुछ ऐसा ही टैलेंट हैं। इस मॉडल का कमाई करने का तरीका बेहद ही अलग है। जैसिका अपने खूबसूरत पैरों से कमाई करती है। इसी वजह से इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। जैसिका अपने पैरों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर हर घंटे हजारों पाउंड कमा लेती हैं।

लोगों को उनके पैरों को देखकर सेक्सुअल प्लेजर मिलता है। इसके लिए एक कंपनी ने विज्ञापन भी दिया था।

जब जैसिका को इस विज्ञापन के बारे में पता चला तो उन्होंने इस काम को करना सही समझा। पहले तो उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था कि इस तरह का भी कोई काम हो सकता है। 

लेकिन काम करते-करते उनके पास लोगों के मैसेज आने भी शुरू हो गए। कई लोगों ने इनके पैरों की तस्वीरों को देखने के बाद मैसेज के जरिए उनकी खूब तारीफ की। इसके बाद जैसिका को अहसास होने लगा कि लोगों को वाकई पैर को देखकर सेक्सुअल प्लेजर मिलता है।

Model makes £55,000-a-year by posting bizarre pictures of her FEET to thousands on Instagram

Related Articles

Back to top button