इस भिखारी को देखकर आपके भी उड़ जायेंगे होश: VIDEO
भिखारी भी आजकल क्लासी हो गए हैं. जो थोड़े से पैसे से नहीं मानते बल्कि उन्हें बहुत ज्यादा चाहिए होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है की हम उन्हें पैसे नहीं देंगे तो उनका काम रुक जायेगा. बल्कि उनके पास हमसे भी ज्यादा पैसा होता है जिसे वो छुपा कर रखते हैं और जब समय आता है वो उन पैसों को निकालते हैं. वहीँ आपने फिल्म ‘फुकरे’ देखि ही होगी जिसमे एक भिखारी रहता है जो दिनभर भीख मांगता है.
इसके बावजूद उसके पास इतना पैसा रहता है की वो लोगों को उधार देता है. फिल्म बहुत ही जोरदार थी. लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं इस वीडियो की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और काफी फनी भी है. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं एक भिखारी है जो सभी से भीख मांगता है.
लेकिन उसके पास सबसे महंगी गाडी होती है साथ एक खुबसूरत लड़की भी जिसके सपने हर लड़का देखता है. तो आइये देखते हैं क्या होता है आगे इस वीडियो में जिसे हम लेकर आये हैं. आपको बता दे ये वीडियो यूट्यूब चैनल So Effin Cray ने शेयर किया है जो काफी फनी है.