घर में रखें ये 11 चीजें, होते हैं शुभ प्रभाव
हर कोई जीवन में खुशहाली और समृद्धि चाहता है. आइए जानते हैं घर में कौन सी चीजें रखने से घर में संपन्नता और खुशहाली आती है और किन वस्तुओं की सकारात्मक ऊर्जा सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाती है.
1. पारद शिवलिंग और पारद गोली घर में
मंदिर में रखें
मिस्टिक नोट की तस्वीर लगाएं
धन का लाभ
परिवार में और समाज
रुतबा बढ़ेगा
2. क्रिस्टल का श्री यंत्र मंदिर में रखें,
घर के धन स्थान में रखें,
जीवन में परेशानियाँ कम होंगी
कार्यों में रूकावटें दूर होंगी
3. लाफिंग बुद्धा मुख्य द्वार को देखते हुए रखें
लव बर्ड की तस्वीर लगायें
खुशियाँ घर में आयेंगी
ऋण दूर होंगे
4. क्रिस्टल की बॉल घर में रखें
नकरात्मक ऊर्जा दूर होगी
स्वास्थ बना रहेगा
5. विन्ड चाइमस मुख्य द्वार पर लगायें
उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगायें
चिन्तायें दूर होगी
मन में प्रसन्नता बढ़ेगी
6. गणेश जी की प्रतिमा मुख्य द्वार पर
लगायें
सभी कार्य निर्विघ्न सम्पन्न होगे
7. क्रिस्टल का श्री यंत्र मँदिर में रखें
घर के धन स्थान पर रखें
जीवन में परेशानियां कम होगी
कार्यों में रूकावटे दूर होगी,
8. पारद शिवलिंग और पारद गोली घर के
मंदिर में रखें
भागते हुए घोड़े की तस्वीर लगायें
धन का लाभ
परिवार में और समाज में रूतबा बढ़ेगा.
9. एजुकेशन पिरामिड विधार्थी के शयन कक्ष में लगायें
अच्छी पढ़ाई होगी
नौकरी में तरक्की होगी.
10. लव बर्ड घर के शयन कक्ष में रखें
पति पत्नी में प्यार बढ़ेगा
पारिवारिक तनाव दूर होंगे
11. पकुआ मिरर घर के बाहर लगायें
घर के लोगों को बुरी नजरों से बचा
पाएंगे, आपके
रूके हुए कार्य पूरे होंगे
12. बहते हुए झरने का तस्वीर घर में जरूर लगायें.
नौकरी में तरक्की,
व्यापार में लाभ होगा