अजब-गजब
सेक्स एजुकेशन की क्लास में बच्चों ने टीचर से पूछे कुछ इस तरह के मासूम सवाल

आजकल यौन आपराधिक घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यौन अपराधों और असुरक्षित यौन संबंधों से होने वाली बिमारियों से बचाने के लिए विश्व के कई देशों में बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने का चलन बढ़ गया है। इसमें बच्चों को सेक्स सम्बन्धी जानकारियां दी जाती हैं और उनके महत्वकांशी प्रश्नो के भी जवाब दिए जाते हैं।

टीचर से पूछे जाते है ऐसे सवाल:
# एक बच्चे ने पूछा है कि क्या सेक्स के अलावा बच्चे पैदा करने का कोई और तरीका है ?
# एक दूसरे बच्चे ने पूछा है कि “मैं जानता हूँ कि इंटरकोर्स में 24 घंटे लगते हैं, लेकिन तब तक हम जाग कैसे सकते हैं ?
# एक दिलचस्प सवाल है, बच्चे ने कहा कि अगर इंटरकोर्स लम्बा चले तो क्या बच्चा, बड़ा पैदा होगा ?
# एक बच्चे ने तो ये पूछ लिया है कि हम सेक्स क्यों करते हैं ?
# एक बच्चे ने पूछा कि जब हम इंटरकोर्स करते हैं तो क्या ताले में चाबी की तरह लॉक हो जाता है ?