अजब-गजब

बेटे को मेरे आइटम सान्ग से फर्क नहीं पड़ता

Malaika-Aroraमुंबई: ‘मुन्नी बदनाम’, ‘छैया छैया’, और ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसे आइटम सान्ग देने के लिए जानीं जाने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि उन्हें डांस करने में मजा आता है। उनके इस काम से उनके बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह पूछे जाने पर कि आपके आइटम सान्ग पर बेटे अरहान की क्या प्रतिक्रिया होती है? मलाइका ने बताया, ‘‘उसे मेरे आइटम सान्ग से फर्क नहीं पड़ता। वह अभी बहुत छोटा एवं मासूम है। अगर उसे गाना पसंद आता है, तो वह बताता है कि यह उसे अ‘छा लगा।’’ मलाइका (&9) ने कहा, ‘‘मेरी नजर में गाने फिल्म का हिस्सा होते हैं। एक गाने का हिस्सा होना मजेदार होता है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि इसे कैसे फिल्माया व प्रकाशित किया गया है। मुझे आइटम सान्ग पसंद है। मुझे जब भी इनका हिस्सा बनने का अवसर मिलता है, मैं हमेशा हां कहती हूं क्योंकि मुझे इन्हें करने में मजा आता है।’’

Related Articles

Back to top button