मनोरंजन
प्रियंका से पहले भी अपने से बड़ी उम्र की लड़कियों को डेट कर चुके हैं निक, एक एक्ट्रेस की उम्र जानकर रह जायेंगे दंग
![प्रियंका से पहले भी अपने से बड़ी उम्र की लड़कियों को डेट कर चुके हैं निक, एक एक्ट्रेस की उम्र जानकर रह जायेंगे दंग](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा का कल यानी 18 अगस्त को रोका हो गया। इस रोका सेरेमनी में निक और उनका परिवार भी शामिल था । प्रियंका और निक ने कुछ ही रिश्तेदारों के बीच ये सेरेमनी की । इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए निक के पैरेंट्स भी आए थे ।![प्रियंका से पहले भी अपने से बड़ी उम्र की लड़कियों को डेट कर चुके हैं निक, एक एक्ट्रेस की उम्र जानकर रह जायेंगे दंग](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/priyanka.jpg)
![प्रियंका से पहले भी अपने से बड़ी उम्र की लड़कियों को डेट कर चुके हैं निक, एक एक्ट्रेस की उम्र जानकर रह जायेंगे दंग](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/priyanka.jpg)
प्रियंका चोपड़ा का कल यानी 18 अगस्त को रोका हो गया। इस रोका सेरेमनी में निक और उनका परिवार भी शामिल था । प्रियंका और निक ने कुछ ही रिश्तेदारों के बीच ये सेरेमनी की । इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए निक के पैरेंट्स भी आए थे ।इस पार्टी में मुकेश अंबानी, संजय लीला भंसाली, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, परिणीति चोपड़ा के अलावा प्रियंका और निक के पैरेंट्स शामिल हुए। प्रियंका और निक ने कल ही सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफीशियल किया ।
अगर निक की बात करें तो वो हॉलीवुड के पॉप सिंगर हैं और 8 साल की उम्र से गाना गा रहे हैं । निक अपने गाने खुद ही लिखते भी हैं । 25 साल के निक प्रियंका से पहले भी कई एक्ट्र्रेस को डेट कर चुके हैं । निक की ज्यादातर गर्लफ्रेंड उनसे उम्र में बड़ी रही हैं ।
एक वक्त पर निक 55 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर्स को भी डेट करते थे । डेमी की उम्र निक की मां डेनिस से भी ज्यादा है । खबरों की मानें तो निक की डेमी से मुलाकात उनकी बेटी मिल्स के जरिए हुई थी । निक और डेमी अपनी दोस्त के घर पर मिला करते थे ।
डेमी अपने अफेयर को कभी सार्वजनिक नहीं करना चाहती थीं । इसके अलावा निक 7 साल बड़ी ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस डेल्टा गुडरेम को भी डेट कर चुके हैं । साथ ही निक का दिल 13 साल बड़ी केट हड्सन पर भी आ आया था ।
निक ने अगस्त 2013 में मिस यूनिवर्स ओलिविया कलपो को डेट करना शुरू किया था, जिनसे वे मिस यूएसए कॉम्पिटीशन में मिले थे । एक इंटरव्यू के दौरान निक ने इस रिलेशन की पुष्टि भी की थी । निक का अफेयर हॉलीवुड एक्ट्रेस माइली सायरस के साथ भी रह चुका है ।