5 हज़ार करोड़ की सम्पति के मालिक है सैफ अली खान, फिर भी तैमूर को नही मिलेगा कुछ
सैफ अली खान बॉलीवुड के और पटौदी के दोनों ही जगह के नवाब कहे जाते है उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मे की है लेकिन फिल्मे चले या फिर ना चले इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि उनके पास इतनी जायदाद है जिसकी कोई सीमा ही नही है और बताया जाता है उनकी जद में जितनी सम्पति आती है वो लगभग लगभग 5 हजार करोड़ की रही होगी। ये अपने आप में काफी ज्यादा बड़ा आंकड़ा है इस बात में कोई शक नही है लेकिन इस प्रॉपर्टी को लेकर के काफी ज्यादा पेंच है क्योंकि ये प्रॉपर्टी अब एनिमी एक्ट के अंतर्गत आने लगी है।
इस एक्ट के अंतर्गत प्रॉपर्टी आने के बाद किसी भी वारिस को पहले उस सम्पति पर मालिकाना हक़ साबित करना होता है और उसके लिए उसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है कई सारी जांचे होती है तब जाकर कुछ सम्भान्वाये बनती है और ये सब तो बादमे आता है पहले तो और भी पंगे है।
सैफ के पास हरियाणा से लेकर भोपाल तक काफी सारी प्रॉपर्टीज है। इसके आखिरी मूल वारिस हमीदुल्ला खान थे जिनकी तीन बेटियाँ थी और सम्पति बड़ी बेटी आबिदा को मिलनी थी लेकिन वो बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चली गयी और प्रॉपर्टी मंझली बेटी को मिल गयी जिन्होंने पटौदी के नवाब से शादी कर ली और ये सम्पति उनकी हो गयी ऐसा माना गया जिसके बाद उनका बेटा हुआ मंसूर अली खान और मंसूर अली खान ने शर्मिला टैगोर से शादी की जिनका बेटा सैफ अली खान हुआ।
अब फिलहाल कहा तो यही जाता है कि प्रॉपर्टी सैफ को मिल गयी है लेकिन अभी भी वसीयतो की तलाश हो रही है और एक जांच तो ये भी कहती है कि अब भी सम्पति पर आबिदा का अधिकार है जो पाक चली गयी थी खैर ऐसे में हो सकता है कल को कोर्ट में सुनवाई हो और वसीयत से लेकर एनिमी एक्ट तक के मसले नवाब फैमिली को कितने ही साल कोर्ट की चक्कर लगाने पड़ जाये कुछ कहा नही जा सकता।