मनोरंजन
इस एक्टर के लिए रवीना टंडन ने की थी सुसाइड की कोशिश, अक्षय के साथ भी रह चुका है अफेयर

बॉलीवुड की स्टार एक्टर रवीना टंडन 44 साल की हो गई हैं। एक जमाने में टॉप एक्ट्रेस रहीं रवीना ने इंडस्ट्री में एक अहम जगह हासिल की है। कई सुपरहिट फिल्म दे चुकीं रवीना ने अपने करियर की शरुआत 1991 में आई फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी। रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से 2004 में शादी की। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रवीना के अफेयर के चर्चों ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी।
रवीना और अजय देवगन की नजदकियों की खबरें फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग के समय से मीडिया में आनी शुरू हुई थीं। रवीना उस समय इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस में से एक थीं। दोनों ने दिलवाले और एक ही रास्ता जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया।


साल 1994 में फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अजय ने कहा था कि रवीना टंडन को मनोचिकित्सक की जरूरत है। अजय ने यह भी कहा था कि रवीना केवल पब्लिसिटी के लिए मेरा नाम अपने साथ जोड़ रही हैं। रवीना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘अजय और करिश्मा के बच्चे ज़ेब्रा की तरह पैदा होंगे’। इस बात से अजय काफी नाराज हुए थे।

रवीना टंडन अब तक करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस लंबे सफर में उन्होंने अलग अलग तरह के किरदारों को निभाया है। पर्दे पर उनके कई किरदार आज भी हिट हैं।