पत्नी ने नहीं रखा करवा चौथ का व्रत तो पति ने जो किया जानकर होश उड़ जायेंगे
![पत्नी ने नहीं रखा करवा चौथ का व्रत तो पति ने जो किया जानकर होश उड़ जायेंगे](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/Untitled-1-copy-427.jpg)
पत्नी के करवा चौथ व्रत नहीं करने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक गांव में 21 साल के व्यक्ति ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा है कि शनिवार को मघेरा गांव में दीप चंद नाम के व्यक्ति की बॉडी उनके घर में पंखे से लटकती हुई मिली. हाल ही में उनकी शादी हुई थी.
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वृंदावन पुलिस स्टेशन इंचार्ज राम पाल सिंह भाटी ने कहा है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि करवा चौथ के उपवास को लेकर कपल में विवाद हुआ था, शादी 4 महीने पहले हुई थी.
दीप चंद पत्नी को करवा चौथ का उपवास रखने का जिद कर रहा था. करवा चौथ का त्योहार महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, महिला ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर उपवास रखने से मना कर दिया. सास ने भी महिला का समर्थन किया था. लेकिन दीप चंद नहीं माना और खुद को कमरे में बंद कर लिया. जब तक घर का दरवाजा खोला जाता, तब तक दीप चंद की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.