इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं सनी लियोन, जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे
इन दिनों सनी लियोन रियलिटी शो स्पलीट्सविला की शूटिंग में बीजी हैं। लेकिन कई बार उन्हें शुटिंद के दौरान ही पेट में बहुत ज्यादा दर्द होने लगता था। जांच करने पर पता चला कि उन्हें अपें’डिक्स की परेशानी है। वैसे तो ये परेशानी बहुत ही आम मानी जाती है।
लेकिन इससे होने वाला दर्द बिल्कुल भी आम नहीं होता है। अपेंडिक्स पेट के दाहिनी तरफ होता है, अगर ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है तो कई बार ऑपरेश’न के जरिए इसे निकाल दिया जाता है। लेकिन ऑपरे’शन की नौबत ना पड़े इसके लिए जरूरी है कि हम पहले से ही कुछ खास बातों का ध्यान रखना शुरू कर दें।
पेट में या नाभि के आसपास तेजद’र्द होना अपें’डिक्स के लक्षणों में से एक है। इसके साथ ही पेट दर्द के साथ उल्टी होना। पेट के दाहिने तरफ तेज दर्द होता है। कफ युक्त मल आता है। कब्ज इस समस्या का आम लक्षण है। कई बार नब्ज भी चढ़ जाती है और तेज बुखार भी आ जाता है।
पहली बार में अगर दवा लेकर दर्द में राहत मिलती है तो इसे दवा से ही ठीक किया जा सकता है। अगर अपेंडिक्स के कारण बार-बार पेट में दर्द दे रहा है तो ऑप’रेशन करके डॉक्टर अपें’डिक्स को निकाल देते हैं। अगर आप खाने में फाइबर वाली चीजों का ज्यादा सेवन करेंगे तो इससे अपें’डिक्स की परेशानी होने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा अगर आपने सही समय पर अपें’डिक्स का ऑपरे’शन नहीं करवाया तो इससे पेट के फट’ने का डर रहता है।