बिग बॉस जीतने के बाद दीपिका पर चढ़ा शाहरुख का रंग
टीवी के मशहूर शो बिग बॉस 12 का खिताब जीतने के बाद दीपिका कक्कड़ लगातार चर्चा में है। जी हां दीपिका कक्कड़ लगातार सुर्खियो में छाई हुई है।दीपिका ने हाल ही में अपने परिवार के साथ अजमेर दरगाह शरीक में शिरकत की थी दरअसल शो के दौरान दीपिका ने कहा था कि वो शो खत्म होने के बाद एक बार जरुर अल्लाह के सामने माथा टेंकेंगी उसी के मुताबिक दीपिका ने अपना वादा पूरा किया।
https://www.instagram.com/p/BtKxmWPBOpe/
अब लीजिए हर रोज दीपिका की नई से नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है हाल ही में दीपिका ने शोएब इब्राहिम के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें दीपिका शाहरुख खान के पोज देती नजर आ रही है जी हां
https://www.instagram.com/p/BtNdoxNFCwP/
https://www.instagram.com/p/BtLiudChzcU/
इन तस्वीरो में दीपिका शोएब काफी मस्ती करते नजर आए शेयर की गई फोटोज में जहां दीपिका कक्कड़ काले रंग के स्कर्ट टॉप के साथ जैकेट पहनी हुई नजर आई तो वही दूसरी तरफ शोएब काले ट्राउजर के साथ गुलाबी रंग की जैकेट पहने हुए हैं।
https://www.instagram.com/p/Bs-vt7mh4Zp/
गौरतलब है कपल ने पिछले साल ही 22 फरवरी को शादी की थी जल्द ही दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने वाले है खबरो की मानें तो कपल ने इस दिन की तैयारियां करनी भी शुरु कर दी है।