हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी मॉडल हैली बाल्डविन ने भी एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था वह अपने खून से बनी क्रीम को चेहरे पर लगाती हैं। हैली के मुताबिक वो ऐसा स्किन डॉक्टर की सलाह पर करती हैं। इसके लिए उनकी बांह से खून निकालने के बाद उसे एक मशीन में फिल्टर करने के बाद ही किसी दूसरे ब्यूटी प्रॉडक्ट में मिलाया जाता है।