अजब-गजब

Dating App पर लड़की ने दी ऐसी धमकी की उड़े युवक के होश, दिल्ली में होगा न्यूक्लियर धमाका और उड़ा दिया जाएगा….

नई दिल्ली: आजकल कई सारे ऐसे डेटिंग ऐप (Dating App) उपलब्ध हैं जिन पर अंजान युवक और युवतियां एक-दूसरे से चैट करते हैं. टिंडर (Tinder) नाम के एक डेटिंग ऐप पर चैटिंग (Chatting on Dating App) के दौरान एक युवक के होश उस वक्त उड़ गए, जब उससे चैटिंग करते समय एक युवती ने दिल्ली में न्यूक्लियर धमाका (Nuclear Attack) करने के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन (President House) को उड़ाने की धमकी दे डाली. इस धमकी के बाद युवक ने फौरन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक कॉल करके इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बुधवार की रात करीब 10.30 बजे इस कॉल ने इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया.

बताया जा रहा है कि टिंडर पर चैटिंग करने वाला युवक दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है और वो सीए का छात्र है. जानकारी के मुताबिक, टिंडर पर लड़की से चैटिंग के दौरान इस युवक की उससे काफी नोंकझोंक हो गई. जिसके बाद लड़की ने उसे धमकी दी- ‘तू नहीं जानता है कि मैं कौन हूं? जब दिल्ली में न्यूक्लियर अटैक होगा और राष्ट्रपति भवन उड़ेगा, तब पता चलेगा’.

दरअलस, इस डेटिंग ऐप पर चैट करते समय लड़के को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि लड़की से चैटिंग करना उसके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. चैट पर लड़की द्वारा दी गई धमकी के बाद युवक के पसीने छूटने लगे और उसने फौरन 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है कि युवक की शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और अब युवक के चैटिंग ऐप की आईडी के जरिए ये पता लगाने में जुट गई है कि आखिर धमकी देने वाली वो लड़की कौन है? फिलहाल यह मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.

Related Articles

Back to top button