मनोरंजन

सुबह-सुबह PoK पर जमकर बरसे बम, ऐसे पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहा है पूरा बॉलीवुड

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 43 CRPF जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. कायराना हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है. सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई. इस संदर्भ में अब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर PoK में स्ट्राइक की. वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड और ठिकानों को तबाह किया है.

भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद से देशभर के लोगों ने सरकार के कड़े कदम की सराहना की है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मोदी सरकार का समर्थन किया है. एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा-” भारत माता की जय.” वहीं बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को. जय हो.”

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा- ”हवन की शुरुआत हो चुकी है ! 26 फरवरी को 3.30 बजे मिराज 2000 इंडियन फाइटर ने एलओसी के पार जाकर आतंकियों के लॉन्च पैड पूरी तरह तबाह किए. PoK में हमला हुआ जो कि हमारा है. इसलिए हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं की. #वंदेमातरम”

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- चुन चुन के मारेंगे ! Chun Chun ke maarenge . जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !

अजय देवगन ने भारत की कड़ी कार्रवाई पर ट्वीट किया. उन्होंने भारतीय वायुसेना को सलाम करते हुए लिखा-

एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने ट्वीट कर लिखा- ये हमारा नया भारत है. जय हिंद.

टीवी एक्टर करण कुद्रा ने ल‍िखा सैल्यूट इंड‍ियन एयरफोर्स,

बॉलीवुड एक्टर अभ‍िषेक बच्चन ने ल‍िखा, नमस्कार करते हैं.
खबरों के मुताबिक, भारत के 12 मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान में 1000 किलो के बम गिराए हैं. पाकिस्तान की सेना ने खुद कबूला कि भारत के विमान LoC पार कर पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसे. हालांकि अब तक भारतीय वायुसेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button