अपराधउत्तर प्रदेशनोएडाराज्य

नोएडा में असली नोटों की गड्डी के बीच नकली नोट रखकर करते थे ठगी


नोएडा : पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो असली नोटों के बीच नकली चिल्ड्रेन बैंक वाले नोट रखकर ठगने का काम करते थे। पुलिस ने इनके पास से ऐसे कई नोट बरामद भी किए हैं। थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा लोगों से असली नोटों के बीच में नकली नोट रखकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भारतीय मनोरंजन बैंक लेबल के 2000 रूपए के 19 नकली नोट, चिल्ड्रेन बैंक लेबल के 500 रूपए के 4 नकली नोट, 01 असली नोट 500 रूपए का व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है। बीते 6 जून को थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा लोगों से असली नोटों के बीच मे नकली नोट रखकर ठगी करने वाले 02 अभियुक्त नूर मौहम्मद और उस्मान को थाना क्षेत्र के एक्सपो सेन्टर की बाउंड्री के पास सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से भारतीय मनोरंजन बैक लेबल के 2000 रूपए के 19 नकली नोट, चिल्ड्रेन बैंक लेबल के 500 रूपए के 4 नकली नोट, 1 असली नोट 500 रूपए का व 1 अवैध चाकू बरामद किए गए है। नूर मौहम्मद पुत्र मौहम्मद अली, उस्मान पुत्र इस्माइल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से भारतीय मनोरंजन बैक लेबल के 2000 रूपए के 19 नकली नोट, चिल्ड्रेन बैंक लेबल के 500 रूपए के 4 नकली नोट, असली नोट 500 रूपए व अवैध चाकू बरामद किया गया है।

अगले साल होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने कसी कमर, पीएम मोदी ने हार से सबक लेने को कहा

Related Articles

Back to top button