छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर पश्चिम विधानसभा के नागरिकों को मिल रही विकास कार्यों की सौगात

रायपुर : चाहे विकास कार्यों की बात हो या रायपुर पश्चिम के विधायक विकास की मौजूदगी का। दोनों ही एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं,इसकी बानगी रायपुर पश्चिम में हो रहे लगातार विकास कार्य और जो पिछले पन्द्रह सालों में लंंबित रहे काम हैं उसके लिए भूमिपूजन वहीं के नागरिक कर रहे हैं,यहां तक कि वे अपनी जरूरत भी बता रहे हैं। विधायक उपाध्याय केवल जनसेवक के रूप में वहां मौजूद रह रहे हैं। नारियल भी वार्ड के लोग फोड़ रहे हैं और कुदाल भी वही चला रहे हैं। रोजाना हर वार्ड में यह सिलसिला चल रहा है। मतलब विकास तुहर दुहार …अब वार्ड के जरूरत के मुताबिक विकास कार्य मूर्त रूप लेने लगी है।

संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा अभियान की अगली कड़ी में संत रविदास वार्ड क्र.70 में आज जनता की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्रीय जनता द्वारा कराया गया। सरोना क्षेत्र में आज आमजन की सुविधा हेतु विभिन्न नवनिर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया जिसके अंतर्गत –

  1. ईंटाभ_ा बाजार में पुराना बाजार से बाबूराव घर के सामने नाली व रोड रिपेयरिंग कार्य हेतु 3.00 लाख
  2. सरोना नया बाजार चौंक में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख,
  3. शंकर महाराज घर डबरी संजय नगर पुनित साहू घर के पास नाली पुलिया व रोड मरम्मत कार्य हेतु 5.00 लाख
  4. आजाद चौंक क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य हेतु 5.00 लाख,
  5. शासकीय उ.मा. शाला सरोना का जीर्णोद्धार कार्य
  6. सरोना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य हेतु 10.00 लाख
  7. संजय नगर सरोना में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5.00 लाख
  8. चंदनीडीह क्षेत्र में नाली पुलिया निर्माण कार्य हेतु 25.00 लाख
    सरोना में होने वाले इन सभी जनहित के नवनिर्माण कार्यों से स्थानीय नागरिकों को सीधे तौर पर फायदा होगा तथा सरोना क्षेत्र में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित होंगे।

Related Articles

Back to top button