दस्तक-विशेषस्तम्भ

इं. ओएन शर्मा: दिल से भी अमीर एक साहसी उद्यमी

डॉ. अजय खेमरिया

21 लाख की राशि दान दी पीएम केयर फ़ंड को

स्तम्भ (डॉ. अजय खेमरिया): ये है इंजीनियर ओ.एन. शर्मा। गुना के बीजेपी नेता जिन्होंने 21 लाख की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फ़ंड में दान की है। मूलतः इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर से जुड़े उधमी ओएन शर्मा की पहचान कारोबारी के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े एक संवेदनशील शख्स की भी है। संघ के सेवाकार्यों में भी आपकी भागीदारी वन्दनीय है ।पिछले तीन बर्षों से बमौरी विधानसभा सहित गुना जिले में पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नही जा सकता है। भीषण गर्मी में जब लोग घरों में दुबके रहते है ओएन शर्मा सिर पर गमछा बांधे अपनी टीम के संग बमौरी इलाके में राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में जल सरंक्षण की चेतना जगाने में जुटे रहते है। गुना जिले के 400 गांवों में उन्होंने करीब 3 लाख पौधों को रोपने का काम किया है हर गांव में इन पौधों के पालक बनाएं है। जीवन सरंक्षण यात्रा के जरिये गांव गांव पौधों के लिए पालक परिवार का प्रबोधन कराकर ओएन शर्मा ग्राम्य विकास समितियां भी बनाते रहे है जो गांवों में नशामुक्ति के लिए भी आग्रह करते है। गुना शिवपुरी हाइवे पर स्थित उनका चौका चूल्हा होटल न केवल लजीज भोजन के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहाँ आने वाले को बिल भुगतान के साथ ही उपहार में मिलने वाले पौधे के लिए भी जाना जाता है। भोपाल स्थित उनके ऑफिस और अन्य दफ्तरों में काम की शुरुआत राष्ट्रगान से होती है और अभिवादन वन्देमातरम के साथ।

  1. ओएन शर्मा अपनी इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कम्पनी के जरिये हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध कराते रहते है।
  2. संघ के सेवा प्रकल्पों में उनका आर्थिक योगदान तो वन्दनीय है ही साथ ही एक अनुशासित स्वयंसेवक की तरह उनकी भूमिका भी प्रेरक है।
  3. उनकी श्री कृष्ण गौ शाला, ऑर्गेनिक खेती का फार्म हाउस, भी लोकसेवा का एक बेहतरीन प्रकल्प है।
  4. ओएन शर्मा बमौरी क्षेत्र में इतना जीवन्त सम्पर्क रखते है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस के चुनाव मैनेजर सबसे बड़ी जीत का दावा जिस बमौरी विधानसभा से कर रहे थे तब उन्होंने मुझसे निजी तौर पर कह दिया था कि इस बार बमौरी में हम सिंधिया जी को हरा देंगे। आप चाहो तो शर्त लगा लो। तब मेरी इस बात पर किसी ने भी परिणाम से पहले भरोसा नही किया था। नतीजा सिंधिया जी को यहां से भी शिकस्त झेलनी पड़ी।
  5.  लक्ष्मी की अपार कृपा के बाबजूद अपने मृदु व्यवहार की जिस निधि को ओएन शर्मा ने जुटाया है वह वाकई उन्हें वास्तविक अमीर बनाती है।
    21 लाख की राशि कम नही होती है यह दिल की अमीरी और संस्कारों की प्रेरणा से ही संभव है।
  6. राशि आधारित उनकी इस दरियादिली के किस्से और भी बहुत है।
  7. ओएन शर्मा आप जैसे संस्कारी धनी लोगों से ही भारत माता हर्षित होती है।
  8. एक और बात ओएन शर्मा की आर्थिक सम्पन्नता न राजनीति से है न माइनिंग और राजनीतिक सरपरस्ती वाले कारोबार से।यह भिंड की पावन धरा से निकले एक अतिसामान्य इंजीनियर के स्टार्ट अप और पराक्रम की कहानी भी है।

(लेखक एक वरिष्ठ प​त्रकार है)

Related Articles

Back to top button